आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ,
कोन है हमारा इमाम — ये दुनिया को दिखाएँ।
आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ…❖1❖
वो हैं आल-ए-नबी, औलाद-ए-अली,
नाच-गाकर हम सबको ये बतलाएँ।
आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ…❖2❖
यूएसए की इस बार की पधरामनी को,
हम अपनी ख़ुशियों के चार चाँद लगाएँ।
हमारे मौला की पहचान सबको कराएँ।
आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ…❖3❖
जो थी शान फ़ातिमी उस वक़्त की,
वो शान अब फिर लौट आई — ये सबको दिखाएँ।
आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ…❖4❖
आओ हम सब जश्न-ए-इमामत मनाएँ,
क्या शान है हमारे इमाम की — ये सबको बतलाएँ।
आओ हम सब जश्न-ए-पधरामनी मनाएँ…❖5❖